अगस्त में बनेंगे दो शुभ राजयोग, इन 3 राशि वालों पर होगी धन की वर्षा

9de28d6f758752bc26d91ba511d470ca169072701179878 original अगस्त में बनेंगे दो शुभ राजयोग, इन 3 राशि वालों पर होगी धन की वर्षा

Rajyog August 2023: वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों के गोचर से कोई ना कोई शुभ-अशुभ योग बनते हैं. हर  ग्रह निश्चित समय पर गोचर करते हैं जिसका प्रभाव हर किसी के जीवन पर पड़ता है. अगस्‍त का महीना ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण है. इस माह 4 ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है. इन ग्रहों के योग से दो शुभ राजयोग बन रहा है.

अगस्त में बनेंगे दो शुभ योग

अगस्त में ग्रहों की स्थितियां बेहद रोचक हैं जो 2 राजयोग बना रही हैं. अगस्‍त में गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही इस माह त्रिकोण राजयोग भी बन रहा है. इन राजयोगों का असर सभी राशि के लोगों पर असर पड़ेगा लेकिन 3 राशि वालों को इस राजयोग का विशेष लाभ मिलने वाला है. 

मेष राशि (Aries)

मेष राशि वालों के लिए अगस्त में बनने वाला गजकेसरी और त्रिकोण राजयोग बहुत ही शुभ फलदायी रहने वाला है. इसके प्रभाव से इस राशि के जातकों को कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. आपको कोई बड़ा धन लाभ हो सकता है. एक से ज्‍यादा स्‍त्रोतों से धन का आगमन होगा. आपको नौकरी और व्‍यापार में भी सफलता मिलने के योग हैं. किसी यात्रा पर जानेंगे योग बनेंगे.

तुला राशि (Libra) 

तुला राशि के जातकों के लिए गजकेसरी और त्रिकोण राजयोग का बनना शुभ साबित होगा. इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार आएगा. आपकी आय भी पहले से बढ़ सकती है. आप पहले से ज्यादा बेहतर जीवन जी पाएंगे. इस महीने आपके घर में सुख-समृद्धि आएगी. आपके पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी. आप करियर में तरक्की करेंगे. विवादित कानूनी मामले में आपकी जीत होगी. कारोबारियों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है.

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि वालों के लिए गजकेसरी और त्रिकोण राजयोग काफी शुभ परिणाम लेकर आएगा. इस शुभ योग से आपके जीवन में अच्छे दिनों की शुरुआत होगी. इस महीने आप बड़ी जमीन-जायदाद खरीद सकते हैं. आपको पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा सकता है. आपका पद, रुतबा और मान-सम्मान भी पहले से बढ़ेगा. लोगों के साथआपके संबंध बेहतर होंगे. दांपत्‍य जीवन बेहतरीन रहेगा. 

ये भी पढ़ें

अधिकमास कब तक है? इतने दिनों के बाद शुरू होंगे मांगलिक कार्यक्रम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

| https://sph.uhas.edu.gh/pay4d | https://redboston.edu.co/images/ | https://www.utsvirtual.edu.co/bo-slot | http://uda.ub.gov.mn/bo-togel/ | http://eservicetraining.bbs.gov.bd/slot-gacor | https://www.utsvirtual.edu.co/bocoran-slot/ | http://pca.unh.edu.pe/slot-deposit-pulsa/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-maxwin/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-wso/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/slot-bonus-new-member-100 | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-gacor | http://www.otcc.unitru.edu.pe/bo-pay4d | http://www.class.jpu.edu.jo/pay4d | https://reb.gov.jm/pay4d | http://gcp.unitru.edu.pe/ | https://ihl.iugaza.edu.ps/slot-dana/ | https://siwes.nileuniversity.edu.ng/gacor303 | https://www.federalpolyede.edu.ng/toto-slot-168 | https://njhs.nileuniversity.edu.ng/slot-winrate-tertinggi | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/pay4d/ | https://ihr.uhas.edu.gh/oxplay | https://serbifin.mx/slot-dana/ | http://eservicetraining.bbs.gov.bd/bocoran-slot | https://www.uts.edu.co/laskar303 | https://www.uts.edu.co/bethoki303 | https://www.uts.edu.co/server4d | https://www.uts.edu.co/mbs303 | https://www.utsvirtual.edu.co/laskar303/ | https://ihl.iugaza.edu.ps/bethoki303 | https://idnslot.top/ | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/server4d | https://ihl.iugaza.edu.ps/mbs303 | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/ratuslot303/ | https://redboston.edu.co/pqrs/ | https://ucami.edu.ar/spin303/ | https://sop.uhas.edu.gh/4d-slot | https://eudem.mdp.edu.ar/slot-hoki/ | https://laskar303.cc/ | https://bethoki303.club/ | https://server4d.wiki/ | https://ratuslot303.top/ | https://mbs303.shop/ | https://spin303.xyz/ | https://rtplaskar.life/ | https://rtpbethoki303.top/ | https://rtpjitu.top/ | https://rtpratuslot303.com/ | https://rtpspin303.com/ |