ऐसे लोगों के घर का भोज आमंत्रण कभी न करें स्वीकार, वरना झेलना पड़ेगा नरक का दंड

Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: समाज में एक दूसरे के घर भोजन के लिए आमंत्रित किए जाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. इससे जान-पहचान और मेल-मिलाप बढ़ता है. आपको भी किसी घर भोज पर जाने की बात सामान्य लग सकती है. लेकिन गरुड़ पुराण में कुछ लोगों के घर भोजन करने की सख्त मनाही की गई है.

हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक और वैष्णव संप्रदाय से संबंधित ग्रंथ गरुड़ पुराण में विस्तारपूर्वक बताया गया है कि, हमें किन लोगों के घर कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए. अगर आप इन लोगों के घर भोजन करते हैं तो इससे आपके पपाकर्म में वृद्धि होती है और मृत्यु के बाद आपको नरक में कई तरह के दंड भोजने पड़ सकते हैं.

भोजन को लेकर महाभारत में भीष्म पितामह ने भी कहा था कि, मनुष्य जैसा अन्न खाता है उसका मन भी वैसा ही हो जाता है. इसी तरह गरुड़ पुराण के आचारकांड में भी कुछ लोगों के बारे में बताया गया है, जहां हमें भूलकर भी भोजन नहीं करना चाहिए.

इन लोगों के घर कभी न करें भोजन

  •  चोर-अपराधी के घर: कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति के घर भोजन न करें जो चोरी या अपराध के काम कर धन अर्जित करता हो. गरुड़ पुराण के अनुसार, चोर या अपराधी के घर का भोजन करने से आपके ऊपर भी उसके पापों का प्रभाव पड़ता है.
  • चरित्रहीन स्त्री के घर: चरित्रहीन स्त्री के घर का भोजन और यहां तक कि उसके हाथ से बना भोजन भी कभी न करें. गरुड़ पुराण में लिखा है कि, जो व्यक्ति ऐसी स्त्री के घर भोजन करता है, वह भी उसके पापों का फल भोगता है.
  • सूदखोर के घर: ऐसे लोग जो ब्याज में पैसों का लेन-देन करता हो, उसके घर भी भोजन नहीं करना चाहिए. क्योंकि ये लोग किसी की जरूरत और मजबूरी का फायदा उठाकर लाभ कमाते हैं और गरुड़ पुराण में किसी की मजबूरी का लाभ उठाना पाप माना गया है.
  • रोगी के घर: किसी के घर कोई लंबे समय से बीमार है तो, ऐसे घर पर भी भोजन न करें. अगर आप ऐसे व्यक्ति के घर का भोजन करेंगे तो संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. क्योंकि रोगी के घर के वातावरण में शुद्ध नहीं होता है.
  • किन्नर के घर:  किन्नरों के घर का भोजन कभी न करें. हालांकि इन्हें दान जरूर करें. इसका कारण यह है कि, किन्नर अच्छे-बुरे कई तरह के लोगों से धन लेते हैं. अगर आप इनके घर भोजन करेंगे तो आपके ऊपर भी अच्छा-बुरा प्रभाव पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Garuda Purana: इन गलतियों से घर बन जाता है प्रेतों का बसेरा, जान लें क्या करें क्या नहीं

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

| https://sph.uhas.edu.gh/pay4d | https://redboston.edu.co/images/ | https://www.utsvirtual.edu.co/bo-slot | http://uda.ub.gov.mn/bo-togel/ | http://eservicetraining.bbs.gov.bd/slot-gacor | https://www.utsvirtual.edu.co/bocoran-slot/ | http://pca.unh.edu.pe/slot-deposit-pulsa/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-maxwin/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-wso/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/slot-bonus-new-member-100 | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-gacor | http://www.otcc.unitru.edu.pe/bo-pay4d | http://www.class.jpu.edu.jo/pay4d | https://reb.gov.jm/pay4d | http://gcp.unitru.edu.pe/ | https://ihl.iugaza.edu.ps/slot-dana/ | https://siwes.nileuniversity.edu.ng/gacor303 | https://www.federalpolyede.edu.ng/toto-slot-168 | https://njhs.nileuniversity.edu.ng/slot-winrate-tertinggi | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/pay4d/ | https://ihr.uhas.edu.gh/oxplay | https://serbifin.mx/slot-dana/ | http://eservicetraining.bbs.gov.bd/bocoran-slot | https://www.uts.edu.co/laskar303 | https://www.uts.edu.co/bethoki303 | https://www.uts.edu.co/server4d | https://www.uts.edu.co/mbs303 | https://www.utsvirtual.edu.co/laskar303/ | https://ihl.iugaza.edu.ps/bethoki303 | https://idnslot.top/ | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/server4d | https://ihl.iugaza.edu.ps/mbs303 | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/ratuslot303/ | https://redboston.edu.co/pqrs/ | https://ucami.edu.ar/spin303/ | https://sop.uhas.edu.gh/4d-slot | https://eudem.mdp.edu.ar/slot-hoki/ | https://laskar303.cc/ | https://bethoki303.club/ | https://server4d.wiki/ | https://ratuslot303.top/ | https://mbs303.shop/ | https://spin303.xyz/ | https://rtplaskar.life/ | https://rtpbethoki303.top/ | https://rtpjitu.top/ | https://rtpratuslot303.com/ | https://rtpspin303.com/ |