कुंभ राशि में बना ‘विष योग’, अब इन राशियों को 4 अगस्त तक फूंक-फूंककर रखना होगा कदम

33c9f9c3a1fd89bad22d471957de06b51691056086279660 original कुंभ राशि में बना 'विष योग', अब इन राशियों को 4 अगस्त तक फूंक-फूंककर रखना होगा कदम

Vish Yoga: कुंभ राशि में बन गया है एक खतरनाक योग. ये योग बहुत ही अशुभ योग है. इसे विष योग के नाम से जानते हैं. विष योग का असर कुंभ राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को विष योग के नाम से जाना जाता है, जो शनि (Shani Dev) और चंद्रमा (Moon) की युति से बनता है. वर्तमान समय में शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं. चंद्नमा के गोचर से अब इस राशि में विष योग का निर्माण हो रहा है. 

विष योग 2 अगस्त, 2023 रात 11: 26 मिनट से चंद्रमा, कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जो 4 अगस्त 2023 को रात 11:18 मिनट तक कुंभ राशि में ही रहेंगे. कुंभ राशि के स्वामी शनि है. शनि पहले से ही अपनी राशि में विराजमान हैं. लेकिन चंद्नमा के साथ ये युति होने पर ये विष योग का निर्माण कर रहे हैं.

गुरुवार-शुक्रवार को चंद्रमा और शनि, कुंभ राशि में रहेंगे. इसके अलावा अन्य ग्रहों की बात करें तो शुक्र (वक्री), बुध और मंगल सिंह राशि में एक साथ गोचर करेंगे. सूर्य देव, कर्क राशि में. गुरु और राहु मेष राशि में विराजमान रहेंगे. पाप ग्रह केतु शुक्र की राशि तुला राशि में भ्रमण करेंगे.

विष योग से होने वाले परेशानियां (Problems During Vish Yog)

  • विष योग का निर्माण होने से जातकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
  • आपका मन अशांत रहता है और आप छोटी-छोटी बातों को लेकर ज्यादा सोचना शुरु कर देते हैं.
  • विष योग से आपका कॉन्फिडेंस कम होने लगता है.
  • विष योग के असर की वजह से आपको कर्ज लेना पड़ सकता है, धन हानि की संभावना है.
  • विष योग की वजह से आपकी शादीशुदा जिंदगी में कलह के चांस बढ़ जाते हैं.
  • विष योग के दौरान वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें.
  • जो लोग जॉब की तलाश कर रहें है उनको बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, आपको संघर्ष और ज्यादा करने की जरुरत पड़ सकती है.
  • जो लोग शादी के लिए वर-वधु की तलाश कर रहें है उनको और ज्यादा देरकी का सामना करना पड़ सकता है

विशेष- गुरुवार यानि आज के दिन दक्षिण की दिशा में यात्रा करने से बचें. अगर बहुत जरुरी जाना पड़े तो दही या जीरा मुंह में डाल कर निकलें. ऐसा करने से दोष नहीं लगता है. ऐसी मान्यता है.

Sawan 5th Somwar 2023: पांचवें सावन सोमवार पर अद्भुत योग का संयोग, नौकरी में तरक्की के लिए ये उपाय करना न भूलें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

| https://sph.uhas.edu.gh/pay4d | https://redboston.edu.co/images/ | https://www.utsvirtual.edu.co/bo-slot | http://uda.ub.gov.mn/bo-togel/ | http://eservicetraining.bbs.gov.bd/slot-gacor | https://www.utsvirtual.edu.co/bocoran-slot/ | http://pca.unh.edu.pe/slot-deposit-pulsa/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-maxwin/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-wso/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/slot-bonus-new-member-100 | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-gacor | http://www.otcc.unitru.edu.pe/bo-pay4d | http://www.class.jpu.edu.jo/pay4d | https://reb.gov.jm/pay4d | http://gcp.unitru.edu.pe/ | https://ihl.iugaza.edu.ps/slot-dana/ | https://siwes.nileuniversity.edu.ng/gacor303 | https://www.federalpolyede.edu.ng/toto-slot-168 | https://njhs.nileuniversity.edu.ng/slot-winrate-tertinggi | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/pay4d/ | https://ihr.uhas.edu.gh/oxplay | https://serbifin.mx/slot-dana/ | http://eservicetraining.bbs.gov.bd/bocoran-slot | https://www.uts.edu.co/laskar303 | https://www.uts.edu.co/bethoki303 | https://www.uts.edu.co/server4d | https://www.uts.edu.co/mbs303 | https://www.utsvirtual.edu.co/laskar303/ | https://ihl.iugaza.edu.ps/bethoki303 | https://idnslot.top/ | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/server4d | https://ihl.iugaza.edu.ps/mbs303 | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/ratuslot303/ | https://redboston.edu.co/pqrs/ | https://ucami.edu.ar/spin303/ | https://sop.uhas.edu.gh/4d-slot | https://eudem.mdp.edu.ar/slot-hoki/ | https://laskar303.cc/ | https://bethoki303.club/ | https://server4d.wiki/ | https://ratuslot303.top/ | https://mbs303.shop/ | https://spin303.xyz/ | https://rtplaskar.life/ | https://rtpbethoki303.top/ | https://rtpjitu.top/ | https://rtpratuslot303.com/ | https://rtpspin303.com/ |