Astrology Tips for Peepal Plant: ऐसे कई पेड़-पौधे हैं, जिनका हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. तुलसी, आंवला, केला, बरगद और पीपल आदि जैई कई पेड़-पौधे हैं, जिन्हें पवित्र और पूजनीय मानकर पूजा की जाती है.
केवल पेड़-पौधे ही नहीं बल्कि इनकी फूल-पत्तियों और फल का भी पूजा में विशेष धार्मिक महत्व होता है. बात करें पीपल की तो धार्मिक दृष्टिकोण से इसे भी बहुत ही शुभ वृक्ष माना गया है. पीपल वृक्ष की पूजा करने, जल अर्पित करने, दीपक जलाने और परिक्रमा करने से जीवन की समस्त परेशानियां दूर हो जाती है.
दिव्य वृक्ष है पीपल
पीपल वृक्ष को दिव्य वृक्ष कहा गया है. मान्यता है कि पीपल के कण-कण में ईश्वर वास करते हैं. लेकिन फिर भी इसे घर पर लगाना वर्जित माना गया है. हिंदू धर्म के साथ ही वास्तु के अनुसार भी घर पर पीपल का पेड़ लगाना शुभ नहीं माना जाता है. वास्तु के अनुसार, जिस घर पर पीपल वृक्ष होता है या इसकी छाया पड़ती है, वहां नकारात्मक ऊर्जा तेजी से बढ़ने लगती है और वह स्थान निर्जन होता है.
क्या करें जब खुद निकल जाए पीपल का पौधा
कई बार ऐसा होता है कि, बिना पीपल का पौधे लगाए घर पर खुद ही पीपल का नन्हा पौधा निकल जाता है. भले ही पीपल को घर में नहीं लगाना चाहिए. लेकिन खुद निकले पौधे को उखाड़ना भी नहीं चाहिए. ऐसे में प्रश्न उठता है कि, क्या करें अगर घर पर खुद से ही पीपल का नन्हा पौधा निकल जाए. आइये जानते हैं इसके बारे में.
घर से ऐसे हटाएं पीपल का पौधा
पीपल का नन्हा पौधा खुद से घर की दीवार के कोने और छत जैसे स्थानों पर उग जाते हैं. ऐसे में इसे हटाने या काटने से पहले कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है. अगर आप इन नियमों के बिना पीपल के पौधे को हटा देंगे तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और घर-परिवार पर इसका बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है. इसलिए इन नियमों का पालन जरूर करें
- पीपल का पौधा जिस स्थान पर निकल गया हो, उसी स्थान पर पौधे की डेढ़ महीने तक पूजा करें. फिर जड़ समेत पौधे को हटाकर किसी गमले या मंदिर में लगा दें.
- बिना नियमों का पालन किए पीपल पेड़ को कटवाने से पितृ दोष भी होता है. इसलिए हमेशा ही किसी ज्योतिषी की सलाह या पूजा-पाठ के बाद पीपल वृक्ष को कटवाएं.
- हिंदू धर्म के अनुसार, पीपल पेड़ में त्रिदेवों का वास होता है. पुराणों में पीपल पेड़ को कटवाने के लिए ‘पीपल प्रदाषिणा व्रत’ के बारे में बताया गया है. इस व्रत को रखकर भी आप पीपल वृक्ष को कटवा सकते हैं. इससे कोई दोष नहीं लगता है.
- आप रविवार के दिन पीपल पौधे की विधि-विधान से पूजा करने के बाद इसे हटा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Mangla Gauri Vrat 2023: सावन का 5वां मंगला गौरी व्रत कल, जानिए पूजा की विधि, उपाय और महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.