झाड़ू से जुड़ी ये गलतियां आपको कर सकती हैं कंगाल, जानें इसे रखने का नियम

3b5561660f39aaa2f0230930a8df35721666426701440381 original झाड़ू से जुड़ी ये गलतियां आपको कर सकती हैं कंगाल, जानें इसे रखने का नियम

Broom Vastu Tips: हिंदू धर्म में झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. यही वजह है कि झाड़ू को विशेष महत्व दिया जाता है. मान्यता है कि जिस घर में झाड़ू का अनादर होता है उस घर में माता लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं. वास्तु शास्त्र में भी झाड़ु से जुड़े कुछ खास नियम बनाए गए हैं. इन नियमों का पालन ना करने से जीवन परेशानियों से घिर जाता है. इसका अशुभ प्रभाव ना पड़े इसलिए झाड़ू से जुड़े इन नियमों का पालन करना जरूरी है. जानते हैं वास्तु के इन नियमों के बारे में.

झाड़ू से जुड़े वास्तु के नियम

    • वास्तु शास्त्र में झाड़ू लगाने के बाद इसे खड़ा करके रखना बहुत अशुभ माना गया है.  ऐसी मान्यता है कि जिस घर में झाड़ू को खड़ा करके रखा जाता है वहां मां लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं. ऐसे घर में हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है. इसलिए झाड़ू को खड़ा करने की जगह इसे हमेशा जमीन पर लिटाकर ही रखना चाहिए. झाड़ू को हमेशा घर की पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.

  • कभी भी घर के किसी सदस्य के बाहर निकलने के तुरंत बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर से बाहर निकलने वाला व्यक्ति जिस काम से बाहर जा रहा है, उसे उस कार्य में सफलता नहीं मिलती है. माना जाता है कि इससे सुख-समृद्धि में भी कमी आती है.
  • वास्तु में सामने से झाड़ू का दिखना अच्छा नहीं माना जाता है. वास्तु के अनुसार दिखती हुई झाड़ू ऑफिस या घर की सकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर देती है. इसलिए झाड़ू को खुले में नही रखना चाहिए. झाड़ू का काम हो जाने के बाद इसे कहीं ऐसी जगह रखें जहां दूसरों की नजर ना पड़े. 
  • घर में कभी टूटी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. अगर झाड़ू टूट गई है तो इसे घर से तुंरत हटा देना चाहिए वरना घर में वास्तुदोष लगता है. घर में टूटी हुई झाड़ू लगाने से घर में कई तरह की विपत्तियां आ जाती हैं. उस घर के सदस्य हमेशा मुश्किलों से घिरे रहते हैं.
  • शाम के समय गलती से भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे सकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती है और सुख-समृद्धि में कमी आने लगती है. इसलिए शाम या रात में झाड़ू लगाने से बचना चाहिए.
  • झाड़ू लगाने के बाद इसे हमेशा इस तरह लिटाकर रखना चाहिए कि इस पर किसी का भी पैर ना पड़े. झाड़ू पर पैर लगाना मां लक्ष्मी का अपमान माना जाता है. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है. झाड़ू को कभी भी गीला नहीं करना चाहिए वरना आपको विपत्तियों का सामना करना पड़ सकता है.
  • वास्तु में पुरानी झाड़ू बदलने के भी खास नियम बताए गए हैं. पुरानी झाड़ू बदलते समय दिन का खास ख्याल रखें. घर में नई झाड़ू लाने के लिए हमेशा शनिवार का दिन चुनें. शनिवार के दिन नई झाड़ू का इस्तेमाल करना बहुत शुभ होता है और इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है.

ये भी पढ़ें

कठिन समय में परमेश्वर ऐसे देते हैं आवाज, जानें गीता के अनमोल विचार

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

| https://sph.uhas.edu.gh/pay4d | https://redboston.edu.co/images/ | https://www.utsvirtual.edu.co/bo-slot | http://uda.ub.gov.mn/bo-togel/ | http://eservicetraining.bbs.gov.bd/slot-gacor | https://www.utsvirtual.edu.co/bocoran-slot/ | http://pca.unh.edu.pe/slot-deposit-pulsa/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-maxwin/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-wso/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/slot-bonus-new-member-100 | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-gacor | http://www.otcc.unitru.edu.pe/bo-pay4d | http://www.class.jpu.edu.jo/pay4d | https://reb.gov.jm/pay4d | http://gcp.unitru.edu.pe/ | https://ihl.iugaza.edu.ps/slot-dana/ | https://siwes.nileuniversity.edu.ng/gacor303 | https://www.federalpolyede.edu.ng/toto-slot-168 | https://njhs.nileuniversity.edu.ng/slot-winrate-tertinggi | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/pay4d/ | https://ihr.uhas.edu.gh/oxplay | https://serbifin.mx/slot-dana/ | http://eservicetraining.bbs.gov.bd/bocoran-slot | https://www.uts.edu.co/laskar303 | https://www.uts.edu.co/bethoki303 | https://www.uts.edu.co/server4d | https://www.uts.edu.co/mbs303 | https://www.utsvirtual.edu.co/laskar303/ | https://ihl.iugaza.edu.ps/bethoki303 | https://idnslot.top/ | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/server4d | https://ihl.iugaza.edu.ps/mbs303 | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/ratuslot303/ | https://redboston.edu.co/pqrs/ | https://ucami.edu.ar/spin303/ | https://sop.uhas.edu.gh/4d-slot | https://eudem.mdp.edu.ar/slot-hoki/ | https://laskar303.cc/ | https://bethoki303.club/ | https://server4d.wiki/ | https://ratuslot303.top/ | https://mbs303.shop/ | https://spin303.xyz/ | https://rtplaskar.life/ | https://rtpbethoki303.top/ | https://rtpjitu.top/ | https://rtpratuslot303.com/ | https://rtpspin303.com/ |