मेष, कन्या, तुला राशि समेत सभी 12 राशियों का जानें टैरो कार्ड रीडर से वीकली राशिफल

bf3c0322b0dc8906ea32d7ec53440d4a1691746376590660 original मेष, कन्या, तुला राशि समेत सभी 12 राशियों का जानें टैरो कार्ड रीडर से वीकली राशिफल

Weekly Tarot Card Rashifal 14- 20 August 2023:  आने वाले सप्ताह में मेष राशि वालों को लेना होगा मैच्योरिटी से काम, कर्क राशि वालों को लेना होगा बड़ा निर्णय, तुला राशि वालों को रहना होगा सतर्क और मकर राशि वालों को मिलेगा मान सम्मानटिप ऑफ द वीक और लकी कलर यूज़ करना ना भूलें. आइए जानते हैं कैसा रहेगा आपका वीक. गुड लक. 

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल
मेष राशि वालों को इस सप्ताह लेना होगा मैच्योरिटी से काम. सेहत का ध्यान रखें, गॉसिप से दूर रहें, स्ट्रेस और दूसरों के बहकावे से बचें. वर्कप्लेस में कोई बड़ा कार्य पूरा होगा किंतु रिस्क ना लेना बेहतर होगा, सूझ बूझ का पूर्ण उपयोग करते हुए आगे बढ़ें. पर्सनल लाइफ में खर्चों में बढ़ोतरी होगी, सेविंग्स करने का प्रयास करें.
टिप – अपनी विस्डम पर पूरा विश्वास रखें.
लकी कलर – रेड. 

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मई 
वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह अपने ऊपर पूरा विश्वास रखने की आवश्यकता है. सेहत का ध्यान रखें, कोई ट्रीटमेंट अधूरा ना छोड़ें. वर्कलाइफ में बैठे बिठाए बहुत से काम पूरे होंगे, वाणी में विनम्रता बनाए रखें. पर्सनल लाइफ में अपने शुभचिंतकों की सलाह लें, बिना सोचे समझे कोई निर्णय ना लें.
टिप – अपनी खूबियों को पहचानें.
लकी कलर – येलो.

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जून
मिथुन राशि वालों को इस सप्ताह मिलेंगे शुभ परिणाम. सेहत अच्छी रहेगी, इनसिक्योरिटी की भावना को मन में घर ना करने दें. वर्कलाइफ में सकारात्मक बदलाव आएंगे, डिवाइन ब्लेसिंग्स साथ रहेंगी. पर्सनल लाइफ में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से मदद मिलेगी. 
टिप – चैरिटी करने से किस्मत चमकेगी. 
लकी कलर – पर्पल.

कर्क राशि (Cancer), 21 जून-22 जुलाई
कर्क राशि वालों को इस सप्ताह अपनी सराउंडिंग इनर्जीवोर देना होगा ध्यान. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, किसी नए रिश्ते की शुरुआत होगी. डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी. वर्कलाइफ में तनाव होने के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा करेंगे. पर्सनल लाइफ में कोई बड़ा निर्णय लेंगे. 
टिप – खर्चों पर नियंत्रण रखें, हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करें. 
लकी कलर – ग्रीन.

ब्रह्म मुहूर्त में करें ये काम, जीवन में आएंगे सकारात्मक बदलाव

सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई-22 अगस्त
सिंह राशि वालों को इस सप्ताह मिलेगी सफलता. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, मन शांत रहेगा, डिसिजन मेकिंग पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी. वर्कलाइफ में धन लाभ होगा, अपने निर्णय स्वयं लें, किसी के कहने पर नहीं. पर्सनल लाइफ में मान सम्मान बढ़ेगा, आस पास के लोग इंप्रेस होंगे.
टिप – यात्रा करने से लाभ होगा, लाल फलों का सेवन ज़रूर करें. 
लकी कलर – व्हाइट. 

कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त-22 सितंबर
कन्या राशि वालों को इस सप्ताह मिलेंगी डिवाइन ब्लेसिंग्स. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, ईश्वर में आस्था बढ़ेगी. वर्कलाइफ में विभिन्न प्रकार के लाभ होंगे, पारिवारिक सुखों में भी वृद्धि होगी. पार्टनर के साथ भी संबधों में मधुरता आएगी. अविवाहितों की शादी के योग बन रहे हैं. 
टिप – अपनी सोच को पूरी तरह सकारात्मक रखें. 
लकी कलर – ऑरेंज. 

तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबर
तुला राशि वालों को इस सप्ताह देना होगा अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान. मेडीटेशन ज़रूर करें, मल्टिपल थॉट्स से तनाव हो सकता है. वर्कलाइफ में ना तो कोई काम अधूरा छोड़ें और ना ही किसी प्रकार की हड़बड़ी करें. पर्सनल लाइफ में इनसिक्योर ना फील करते हुए थोड़े और एफर्ट्स डालें, बेहतर परिस्थिति बनेगी. 
टिप – अपनी एनर्जी को सही दिशा में यूज़ करें. 
लकी कलर – लैवेंडर. 

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबर
वृश्चिक राशि वालों को इस सप्ताह थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,फीमेल एनर्जी एक्टिव रहेगी. वर्कलाइफ में तनाव की स्थिति बनेगी परंतु आप अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल रहेंगे. पर्सनल लाइफ में शुभचिंतकों की सलाह मददगार साबित होगी. 
टिप – छोटे छोटे मैटर्स को इग्नोर ना करें, बाद में पछताना पड़ेगा. 
लकी कलर – ब्लू.

धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबर
धनु राशि वालों को इस सप्ताह नज़र दोष से बचने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, अधूरे कार्य पूरे होंगे, काफी एनर्जेटिक फील करेंगे. वर्कलाइफ में नए अवसर मिलेंगे, अपने गोल्स तक जल्द पहुंचेंगे. डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी. पर्सनल लाइफ में धैर्य बनाए रखें, बहस को बढ़ावा ना दें.
टिप – सॉल्ट वॉटर बाथ नियमित रूप से करें. 
लकी कलर – ब्लैक. 

मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरी
मकर राशि वालों को इस सप्ताह रखनी होगी हिम्मत. स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव आएंगे, मायूसी से दूर रहें, पॉज़िटिव सोच रखें. वर्कलाइफ में कोई इन्वेस्टमेंट ना करें, नहाने के पानी में कुछ बूंदें केवड़ा एसेंस यूज़ करें, बेहतर महसूस करेंगे. पर्सनल लाइफ में मान सम्मान बढ़ेगा, सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने रहेंगे. 
टिप – गुस्से पर कंट्रोल .
लकी कलर – रेड, ब्राउन. 

कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरी
कुंभ राशि वालों को इस सप्ताह देना होगा खुद पर ध्यान. हेल्थ अच्छी रहेगी, परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. वर्कलाइफ में बैठे बिठाए काम पूरे होंगे. नए अवसर मिलेंगे. वाणी में विनम्रता बनाए रखें. पर्सनल लाइफ में किसी जान पहचान के व्यक्ति से धन लाभ होगा.
टिप – खुद के लिए समय निकालें. 
लकी कलर – ग्रीन.

मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्च
मीन राशि वालों को इस सप्ताह मिलेंगे शुभ परिणाम. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, अपनी अप्रोच को सकारात्मक रखें, जैसा सोचेंगे वैसी परिस्थिति बनेगी. वर्कलाइफ में सफलता मिलेगी,मुश्किल काम पूरे होंगे. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, प्यार मिलेगा. 
टिप – ईश्वर पर पूरा भरोसा रखें. 
लकी कलर – पिंक. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

| https://sph.uhas.edu.gh/pay4d | https://redboston.edu.co/images/ | https://www.utsvirtual.edu.co/bo-slot | http://uda.ub.gov.mn/bo-togel/ | http://eservicetraining.bbs.gov.bd/slot-gacor | https://www.utsvirtual.edu.co/bocoran-slot/ | http://pca.unh.edu.pe/slot-deposit-pulsa/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-maxwin/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-wso/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/slot-bonus-new-member-100 | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-gacor | http://www.otcc.unitru.edu.pe/bo-pay4d | http://www.class.jpu.edu.jo/pay4d | https://reb.gov.jm/pay4d | http://gcp.unitru.edu.pe/ | https://ihl.iugaza.edu.ps/slot-dana/ | https://siwes.nileuniversity.edu.ng/gacor303 | https://www.federalpolyede.edu.ng/toto-slot-168 | https://njhs.nileuniversity.edu.ng/slot-winrate-tertinggi | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/pay4d/ | https://ihr.uhas.edu.gh/oxplay | https://serbifin.mx/slot-dana/ | http://eservicetraining.bbs.gov.bd/bocoran-slot | https://www.uts.edu.co/laskar303 | https://www.uts.edu.co/bethoki303 | https://www.uts.edu.co/server4d | https://www.uts.edu.co/mbs303 | https://www.utsvirtual.edu.co/laskar303/ | https://ihl.iugaza.edu.ps/bethoki303 | https://idnslot.top/ | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/server4d | https://ihl.iugaza.edu.ps/mbs303 | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/ratuslot303/ | https://redboston.edu.co/pqrs/ | https://ucami.edu.ar/spin303/ | https://sop.uhas.edu.gh/4d-slot | https://eudem.mdp.edu.ar/slot-hoki/ | https://laskar303.cc/ | https://bethoki303.club/ | https://server4d.wiki/ | https://ratuslot303.top/ | https://mbs303.shop/ | https://spin303.xyz/ | https://rtplaskar.life/ | https://rtpbethoki303.top/ | https://rtpjitu.top/ | https://rtpratuslot303.com/ | https://rtpspin303.com/ |