मेष, कर्क, कन्या राशि वालों को आज मिल सकती है गुड न्यूज, सभी राशियों का जानें टैरो कार्ड रीडर स

3324903f16123b80282479ad1edf29c91691393908875660 original मेष, कर्क, कन्या राशि वालों को आज मिल सकती है गुड न्यूज, सभी राशियों का जानें टैरो कार्ड रीडर स

Daily Tarot Card Rashifal 9 August 2023: आज के दिन मेष राशि वालों को देना होगा खुद पर ध्यान, कर्क राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज़, तुला राशि वालों को मिलेगी सफलता और मकर राशि वालों को मिलेगा फैमिली सपोर्ट. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर ‘पलक बर्मन मेहरा’ से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल
आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें, मल्टिपल थॉट्स के कारण तनाव हो सकता है, मेडीटेशन ज़रूर करें. वर्कलाइफ में निरंतर मेहनत से ख्याति प्राप्त होगी, देश विदेश से काम मिलेगा. पर्सनल लाइफ में सारा बोझ खुद पर ना लेते हुए काम को डिवाइड करें. 

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मई 
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाने में सफल रहेंगे. वर्कलाइफ में आज चैलेंजेस से भागे नहीं, उनका डटकर सामना करें. पर्सनल लाइफ में सेल्फ डाउट से बचें, रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. दूसरों को सपोर्ट करेंगे. 

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जून
आज स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा, माइंड में प्रोडक्टिव थॉट्स आएंगे. मन प्रसन्न रहेगा. ऑफिस में थोड़ा धैर्य बनाए रखें, अपने एग्रेशन को सही दिशा में यूज़ करें. पर्सनल लाइफ में अपनी अप्रोच सकारात्मक रखें, बेहतर महसूस करेंगे. 

कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाई
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, एनर्जेटिक महसूस करेंगे. वर्कलाइफ में कोई बड़ा बदलाव आएगा, धैर्य बनाए रखें. पर्सनल लाइफ में डिवाइन ब्लेसिंग्स की मदद से शुभ समाचार मिलेगा, कोई मुश्किल कार्य पूरा करने में सफल रहेंगे. 

सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्त
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, किसी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे. वर्कप्लेस में काफ़ी अथॉरिटेटिव फील करेंगे, मान सम्मान में भी वृद्धि होगी, नए अवसर मिलेंगे. पर्सनल लाइफ में अपनी अप्रोच को सकारात्मक रखें, बेवजह के तनाव में समय ना गवाएं. 

कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबर
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, दान पुण्य करने में मन लगेगा. आज लक साथ देगा. वर्कप्लेस में अचानक धन लाभ होने के कारण विभिन्न सुखों की प्राप्ति होगी. पर्सनल लाइफ में थोड़ी मैच्योरिटी  से काम लें, किसी को हर्ट ना करें. 

तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबर
आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें, एनर्जी लेवल में गिरावट आ सकती है, तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. वर्कप्लेस में सफलता मिलेगी, सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा. जो लोग नया घर लेने का प्लान बना रहे हैं उन्हें जल्द ही गुड न्यूज़ मिलेगी. पारिवारिक सुखों में वृद्धि होगी. 

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबर
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, काफी एनर्जेटिक फील करेंगे. वर्कप्लेस में गॉसिप और ओवरथिंकिंग से बचें, पॉज़िटिव सोच रखें. पर्सनल लाइफ में भी आपको अपने रिश्तों की अहमियत समझने की आवश्यकता है, फैमिली को समय दें. 

ये भी पढ़ें: Weekly Vrat Tyohar 2023: अगस्त के दूसरे हफ्ते पड़ेंगे सावन सोमवार, मंगला गौरी, कालाष्टमी, परमा एकादशी जैसे कई व्रत-त्योहार

धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबर
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, आपकी पर्सनेलिटी में निखार आएगा. पूरे कॉन्फिडेंस से आगे बढ़ें. वर्कप्लेस में बैठे बिठाए बहुत से काम पूरे होंगे, वाणी में मधुरता बनाए रखें. परिवार में हार्ड वर्क करना पड़ेगा किंतु परिणाम भी मनचाहे मिलेंगे. 

मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरी
आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें, पेट से जुड़ी कोई मुश्किल हो सकती है, हाइड्रेटेड रहें. वर्कलाइफ में अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लें, कोई भी निर्णय जल्दबाज़ी में ना लें. पर्सनल लाइफ में जल्द ही आपके परिवार को आप पर गर्व महसूस होगा. 

कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरी
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, बहुत से अधूरे कार्य पूरे होंगे. वर्कलाइफ में गुस्से पर कंट्रोल रखें, किसी को नीचा ना दिखाएं. अपने जूनियर्स से अच्छे संबंध बनाए रखें. पर्सनल लाइफ में गुड न्यूज मिलेगी, महिलाओं के लिए समय अनुकूल है.

मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्च
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, किसी पुराने दोस्त से मिलना हो सकता है. वर्कलाइफ में नए अवसर मिलेंगे, कोई बड़ा निर्णय लेंगे जो कि आगे चलकर लाभकारी साबित होगा. पर्सनल लाइफ में भी आपका मान सम्मान बढ़ेगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

| https://sph.uhas.edu.gh/pay4d | https://redboston.edu.co/images/ | https://www.utsvirtual.edu.co/bo-slot | http://uda.ub.gov.mn/bo-togel/ | http://eservicetraining.bbs.gov.bd/slot-gacor | https://www.utsvirtual.edu.co/bocoran-slot/ | http://pca.unh.edu.pe/slot-deposit-pulsa/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-maxwin/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-wso/ | http://www.otcc.unitru.edu.pe/slot-bonus-new-member-100 | http://www.otcc.unitru.edu.pe/akun-gacor | http://www.otcc.unitru.edu.pe/bo-pay4d | http://www.class.jpu.edu.jo/pay4d | https://reb.gov.jm/pay4d | http://gcp.unitru.edu.pe/ | https://ihl.iugaza.edu.ps/slot-dana/ | https://siwes.nileuniversity.edu.ng/gacor303 | https://www.federalpolyede.edu.ng/toto-slot-168 | https://njhs.nileuniversity.edu.ng/slot-winrate-tertinggi | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/pay4d/ | https://ihr.uhas.edu.gh/oxplay | https://serbifin.mx/slot-dana/ | http://eservicetraining.bbs.gov.bd/bocoran-slot | https://www.uts.edu.co/laskar303 | https://www.uts.edu.co/bethoki303 | https://www.uts.edu.co/server4d | https://www.uts.edu.co/mbs303 | https://www.utsvirtual.edu.co/laskar303/ | https://ihl.iugaza.edu.ps/bethoki303 | https://idnslot.top/ | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/server4d | https://ihl.iugaza.edu.ps/mbs303 | https://palarongpambansa2023.marikina.gov.ph/ratuslot303/ | https://redboston.edu.co/pqrs/ | https://ucami.edu.ar/spin303/ | https://sop.uhas.edu.gh/4d-slot | https://eudem.mdp.edu.ar/slot-hoki/ | https://laskar303.cc/ | https://bethoki303.club/ | https://server4d.wiki/ | https://ratuslot303.top/ | https://mbs303.shop/ | https://spin303.xyz/ | https://rtplaskar.life/ | https://rtpbethoki303.top/ | https://rtpjitu.top/ | https://rtpratuslot303.com/ | https://rtpspin303.com/ |