माही नदी पर बने बांध के पानी में बेहतरीन खूबसूरती से भरी एक प्राकृतिक जगह है- चाचा कोटा, जो बांसवाड़ा शहर से 14 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां हरी-भरी पहाड़ियां, समुद्र तट जैसा नजारा और जहां तक नजर जाए ‘हर तरफ पानी ही पानी’ नजर आता है.
ये हैं वो 5 जगह जो दिखने में हिमाचल जैसी हैं, मगर हैं राजस्थान की
