How To Make Natural Hair Dye:
पहले उम्र के साथ बाल सफेद हुआ करते थे लेकिन आज के दौर में तनाव, लापरवाही, प्रदूषण और अन्य कई वजहों से बाल उम्र से पहले ही सफेद हो रहे हैं. ऐसे में लोग तरह तरह के हेयर कलर और डाई के जरिए बालों को काला करने के जतन करते हैं. आप भी बालों को काला करने के लिए हेयर कलर या डाई ही यूज करते होंगे. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ये हेयर कलर और डाई आगे जाकर बालों को लॉन्ग टर्म के लिए नुकसान पहुंचाते हैं औऱ इनके ज्यादा यूज से बाल और ज्यादा सफेद होने लगते हैं. ऐसे में इनकी बजाय बालों को नैचुरल यानी प्राकृतिक तरीके से ही काला करने के उपाय खोजने चाहिए. आज कुछ ऐसे ही नैचुरल तरीकों पर बात करेंगे जिनकी मदद से बिना कैमिकल यूज किए बालों को लंबे समय तक सफेद होने से बचाए रखा जा सकता है.
बालों को नेचुरली काला करने के तरीके
बालों को आयुर्वेदिक और हर्बल तरीके से काला रखने के लिए आंवला बूटी का पाउडर काफी मददगार साबित होता है. इसके लिए एक बर्तन में 3 से 4 टेबल स्पून नारियल का तेल लीजिए. अब इसमें दो चम्मच आंवला पाउडर डालिए और मिक्स कीजिए. अब इसे गैस पर गर्म करके ठंडा कर लें. ठंडा होने के बाद इसे छन्नी की मदद से किसी कांच के जार में छानकर रख लीजिए. हफ्ते में दो बार इस तेल की मालिश से आपके बाल जल्दी सफेद होने से बचेंगे और बालों का कालापन भी बचा रहेगा.
आंवला और शिकाकाई का हेयर पैक करेगा कमाल
बालों को नैचुरली काला बनाने के लिए आप आंवला और शिकाकाई पाउडर का हेयर पैक यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको बाजार से आंवला और शिकाकाई पाउडर लाना होगा. एक लोहे की कढ़ाई में दो दो चम्मच आंवला और शिकाकाई का पाउडर डालिए. इसमें थोड़ा पानी डालिए और मिक्स करके दो से तीन घंटे के लिए छोड़ दीजिए. जब ये काला हो जाए तो इसे पैक की तरह बालों पर लगाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद गुनगुने पानी की मदद से बाल धो लीजिए. इससे आपके बाल बिना डाई के ही काले दिखने लगेंगे.
यह भी पढ़ें